सदस्यता के लिये नियम :-
1.मैं स्वेच्छा पूर्वक सक्रीय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के उन सभी उद्देश्यो एवं नियमों को स्वीकार करता हूँ/करती हूँ जो व्यक्तियों के नागरिक, धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक तथा संवैधानिक अधिकरों की रक्षा करते हैं।
2.मैं उन सभी शक्तियों का विरोध करूंगा/करूंगी जो किसी भी व्यक्ति का ग़ैरकानूनी प्रकार से उत्पीड़न करते हैं।
3.मैं सक्रिय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ सदस्यता ग्रहण करने के उपरान्त सभी उद्देश्यों की पूर्ति के लिये निःस्वार्थ कार्य करूंगा/करूंगी।
4.मैं अपने कार्यों में पारदर्शिता तथा सक्रिय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के लिए उत्तरदायी होने का पूर्ण निर्वाह करूंगा/करूंगी।
5.मैं समाज के अवांछनीय, असामाजिक तथा अपराधिक मामलों पर ध्यान दिया करूंगा/करूंगी।
6.मै सक्रीय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के कार्यों और बैठकों में हिस्सा लूंगा/लूंगी तथा दिये गये कार्यभार एवं उद्देश्यों की पूर्ति हेतु संविधान-सम्मत रूप से दिये गये कार्योेे को स्वीकार करूंगा/करूंगी।
7.मैं सक्रीय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के उद्देश्यों के विपरीत कोई भी कार्यवाही नहीं करूंगा/करूंगी। यदि मैं उद्देश्यों की अवहेलना करता पाया जाऊँ तो मेरी सदस्यता बिना कोई सूचना दिये तुरन्त समाप्त कर दी जाए।
8.मैं सक्रीय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ की सदस्यता प्राप्त करके मैं भी उन सौभाग्यशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल होना चाहता हूँ/चाहती हूँ जिन्हें आपके सम्मानीय सक्रीय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के सदस्य होने का गौरव प्राप्त है।