September 21, 2025 |

Sakriya Patrkar Sangh Chhattisgarh

WhatsApp Image 2024-01-10 at 1.02.53 PM
sakriyaad
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2024-01-10 at 1.02.54 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-10 at 1.02.54 PM
WhatsApp Image 2024-01-10 at 1.02.55 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-10 at 1.02.55 PM
WhatsApp Image 2024-01-10 at 1.02.56 PM
previous arrow
next arrow

सक्रीय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ गैर- मान्यता प्राप्त पत्रकारों का संगठन है, गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों की समस्याओं को शासन- प्रशासन तक पहुंचाने के लिए सक्रिय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ संगठन की शुरुआत की गई है। संगठन के दो ही मुख्य उद्देश्य हैं, पहला वेब मीडिया को अस्तित्व में लाना और दूसरा पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लाने की मांग, छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा लागू होने के बाद भी पत्रकार को न्याय नहीं मिल पता,संगठन अपनी दोनों मांगों को जोर-शोर से उठा रहा है ।

वेब मीडिया की इतनी मजबूत पकड़ होने के बाद भी इसके लिए कोई नियमावली नहीं है, इसके पंजीकरण की कोई प्रक्रिया नहीं है और आजादी के इतने दिनों बाद भी देश में पत्रकार सुरक्षा कानून का अभाव इस संगठन को जन्म दे रहा है। यह संस्था अब सिर्फ एक संस्था न रहकर पत्रकारों का एक विशाल परिवार बनती जा रही है। कई वरिष्ठ वकील इस संगठन के सलाहकार बन गए हैं, जो पत्रकारों के मामलों की पैरवी में मदद करते हैं।
पत्रकार, जैसा कि आप जानते हैं, इन परिस्थितियों में पत्रकारों के समर्थन में प्रशासन, समाज और यहां तक ​​कि सरकार का कोई भी व्यक्ति हमारे साथ नहीं खड़ा होता है।
कई बार हमारी संस्थाएं भी अपने हाथ पीछे खींच लेती हैं, वे भी हमारा साथ देने के बजाय हमसे कट जाते हैं या यूं कहा जाता है कि मुसीबत में हम पत्रकार अकेले पड़ जाते हैं और उत्पीड़न के साथ फर्जी मुकदमे ही नहीं बल्कि हम पत्रकारों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है, हमारा परिवार और बच्चे अनाथ हो जाते हैं, हम हर वर्ग के लिए लड़ते हैं, लेकिन कोई हमारा साथ नहीं देता, क्यों? इसका एकमात्र कारण यह है कि हम संगठित नहीं हैं। सभी पत्रकार साथियों को संगठित करने के उद्देश्य से सक्रिय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ का गठन किया गया है। संगठन का मुख्य उद्देश्य पत्रकार साथियों की समस्याओं का हर स्तर पर समाधान करना है, साथ ही वेब मीडिया के पत्रकारों को भी अन्य पत्रकारों की तरह पहचान और सम्मान दिलाना है। सक्रीय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ संगठन पत्रकारों के सम्मान के लिए सदैव तत्पर है, यदि प्रदेश के जिला तहसील मांडल में किसी भी पत्रकार के साथ उत्पीड़न होता है तो हमारा संगठन पूरी रिपोर्ट लेकर पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए निर्णायक संघर्ष करता है।

Director, SAKRIYA PATRKAR SANGH CHHATTISGARH

सक्रीय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ में आप सभी देश भक्तों का हार्दिक स्वागत है।

सक्रीय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ रजिस्टर्ड पत्रकार संघ है, जो पत्रकारों के लिए कार्यरत संस्था है, संस्था पत्रकारों के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओ लिए व उनके पल्य के लिए शिक्षा, स्वरोजगार, पेंशन, बीमा, एवं समाज कल्याण सम्बन्धित कई प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है।