संगठन से जुड़ने वाले प्रत्येक इच्छुक व्यक्ति को संगठन के नियमों के अनुसार सदस्यता शुल्क अदा करना अनिवार्य है ।
अ)राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए 5100/ जमा करेगे।
ब)प्रदेश अध्यक्ष के लिए रु3100/एवं अन्य प्रदेश स्तर के पदाधिकारी रु 2100/ जमा करेगे।
स)आजीवन सदस्यता शुल्क रु0 2100/रु देकर भारतीय मान्यता प्राप्त सक्रिय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के आजीवन सदस्य व 1100/रु देकर सक्रिय सदस्य बन सकते हैं।
द)जिला अध्यक्ष लिए रु 1100/ एवं अन्य जिला स्तर के पदाधिकारी रु 1000 जमा करेगे।
य)साधारण सदस्यता शुल्क रु 600
नोटः-राष्ट्रीय अध्यक्ष किसी भी पदाधिकारी की सदस्यता रद्द या बहाल कर सकते हैं एवं किसी भी तरह के विवाद में न्यायक्षेत्र कटघोरा होगा।




